ट्रांसफर्मर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, जलापूर्ति ठप
.jpeg&w=2048&q=75)
.jpeg&w=2048&q=75)
धनबाद(DHANBAD) - जामाडोबा चार नंबर बिजली सब स्टेशन के ट्रांसफार्मर में शनिवार की रात आग लग जाने से भारी नुकसान का अनुमान है. ट्रांसफार्मर जल जाने से जामाडोबा वाटर बोर्ड की आपूर्ति ठप हो गई है. दो दिनों तक जल भंडारण नहीं होने की उम्मीद है. घटना के बाद सभी लोग घर छोड़कर बाहर निकल कर सड़क पर आ गए, बिजली सब स्टेशन से सटे टाटा स्टील के चार नंबर कॉलोनी, पथरबागला बस्ती है ,यहां के लोग भयभीत होकर दूर भाग निकले कर्मियों ने बताया है कि शाम में अचानक बारिश होने से से शॉट सर्किट हो जाने से आग लगी होगी. जांच के बाद स्प्ष्ट होगा कि कितने का नुकसान हुआ है. कर्मियों , स्थानीय लोगों एव दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया. जल्द काबू नही पाया जाता तो आग की लपटें पड़ोस में रहने वाले कर्मचारियों के घर तक फैल जाती और और बढ़ा हादसा हो सकता था.
4+