जमशेदपुर मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए जमशेदपुर के अखबारों की क्या हैं


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. रविवार दिनांक 15 May 2022को जमशेदपुर के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –
एमजीएम के कालाझोर में महिला की गला काटकर हत्या, छानबीन: मानगो के एमजीएम थाना से 24किलोमीटर दूर स्थित कालाझोर निवासी 38वर्षीय महिला मालती देवी की शुक्रवार की मध्यरात्रि गला काटकर हत्या कर दी गई.महिला के पति की पांच साल पूर्व मौत हो गई थी.एक बेटी को अपने पास रखा था.दूसरी बेटी व बेटा मामा के घर पर रहते हैं.पुलिस संदेह के आधार पर एक व्यक्ति से पूछताछ कर रही है.(दैनिक जागरण)
कैंब्रिज इंटरनैशनल स्कूल सहित पांच भवन सील: बर्मामाइंस में कुष्ठ आश्रम के बगल में अवैध रूप से बनाए जा रहे कैंब्रिज इंटरनैशनल स्कूल के निर्माण पर रोक लगाते हुए जेएनसी की उड़नदस्ता टीम ने भवन को सील कर दिया..वहीं नक्शा विचलन को लेकर सोनारी में जेएनसी ने चार भवनों को सील कर दिया.( प्रभात खबर )
टाटा मोटर्स के 150कर्मियों के स्थायीकरण पर लगी मुहर: टाटा मोटर्स प्रबंधन ने स्थायीकरण के लिए वरीयता के आधार पर 150अस्थाई कर्मचारियों के नामों की सूची प्रकाशित कर दी.इनका मेडिकल टेस्ट 25मई से शुरू होगा जो 15जून तक चलेगा.मेडिकल टेस्ट में सफल होने पर स्थायीकरण से पहले प्रोबिशनर के रुप में नियुक्त किया जाएगा...(हिंदुस्तान)
मानगो में ट्रक चालक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या: मानगो के उलीडीह थाना के गडरूबासा निवासी 25वर्षीय राकेश पूर्ति ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.पत्नी को तब पता चला जब वह कमरे में गई.राकेश पेशे से ट्रक चालक था.आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.(उदितवाणी)
पूर्वी सिंहभूम--शांतिपूर्ण संपन्न हुआ प्रथम चरण का मतदान, 67.7प्रतिशत वोटिंग:
पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला, डुमरिया, मुसाबनी और गुड़ाबांदा प्रखंड में गांव की सरकार के चयन के लिए मतदाताओं में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला..67.7प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया.चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.(चमकता आईना)
हेलमेट जांच की भीड़ में बाइक सवारों ने प्रिंसीपल को मारी टक्कर, हाथ टूटा:
जुगसलाई ट्रैफिक थाना के सामने हेलमेट चेकिंग की भीड़ में बाइक सवार दो युवाओं ने हेलमेट चेकिंग के भय से भागने के क्रम एक स्कूटी सवाल महिला शिल्पा तितलांगिया को टक्कर मार दी और फरार हो गए.. इससे महिला का हाथ टूट गया.शिल्पा एक स्कूल की प्रिंसीपल है.उनका सोमवार को operation होगा.परिजनों ने सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता से शिकायत की है.(न्यू इस्पात मेल)
रिपोर्ट: अन्नी अमृता, ब्यूरो हेड, जमशेदपुर
4+