गिरिडीह : बारात से लौट रही कार पेड़ से टकराई, दो की मौत, पांच घायल


गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह में सड़क हादसे की वजह से खुशी का माहौल मातम में बदल गया. घटना बगोदर थाना क्षेत्र के ढ़ीबरा गांव के पास की है. यहां शुक्रवार की सुबह बारात से लौट रही एक कार हादसे का शिकार हो गई जिससे उसमें बैठे दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, वहीं पांच लोग घायल हो गए. घायलों को बगोदर CHC में भर्ती कराया गया.
जानकारी के मुताबिक कार बारात लेकर धनवार थाना क्षेत्र के खोरी महुआ गई थी. वहां से अटका गांव (बगोदर थाना क्षेत्र) लौटते समय कार एक पेड़ से टकरा गई. इससे कार में बैठे अरूण कुमार और छोटी कुमार ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई.
4+