बोले धनबाद के डॉक्टर, सुरक्षा दीजिए, वरना इलाज से हाथ खड़े कर देंगे हम


धनबाद (DHANBAD) : धनबाद में डाक्टर से रंगदारी मांगने को लेकर झारखंड का डाक्टर समाज आंदोलित है. आईएमए की धनबाद इकाई ने 9 मई से हड़ताल पर जाने की धमकी दी है. आईएमए ने सरकार से डाक्टरों की सुरक्षा की मांग की है. डाक्टरों की संस्था झासा ने भी कहा है कि वह डाक्टरों पर हमला बर्दाश्त नहीं करेगी. सरकार 9 मई तक निर्णय लेने को कहा गया है. पूरे राज्य के डाक्टर धनबाद की घटना से उद्वेलित और आक्रोशित हैं. आईएमए के पदाधिकारियों के अनुसार राष्ट्रीय आईएमए भी इस मामले को लेकर गंभीर और चिंतित है. मोटे तौर पर यह कहा जाए कि राज्य भर के डाक्टर आगे बड़े स्तर पर आंदोलन के मूड में हैं.
4+