हावड़ा और पटना के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 8 मई से


देवघर ( DEOGHAR) - पूर्व रेलवे ने परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे हावड़ा और पटना के बीच एक परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाएगी. 03023/03024 हावड़ा - पटना - हावड़ा परीक्षा स्पेशल ट्रेन हावड़ा से 08.05.2022 (रविवार) को खुलेगी और पटना से यह ट्रेन 10.05.2022(मंगलवार) को खुलेगी.
03023 हावड़ा - पटना परीक्षा स्पेशल हावड़ा से 14:15 बजे खुलेगी और उसी दिन 22:30 बजे पटना पहुँचेगा. आसनसोल में इस ट्रेन का प्रस्थान समय उसी दिन 17:00 बजे होगा.
03024 पटना - हावड़ा परीक्षा स्पेशल पटना से 22:00 बजे खुलेगी और अगले दिन 09:05 बजे हावड़ा पहुंचेगी. आसनसोल में इस ट्रेन का प्रस्थान समय अगले दिन 05:50 बजे होगा.
यह ट्रेन मार्ग में बर्द्धमान, खाना, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, मोकामा और बख्तियारपुर में रुकेगी.
4+