एक नजर में धनबाद कोयलांचल की दिनभर की खबरों पर.....
.jpeg)
.jpeg)
धनबाद(DHANBAD) - धनबाद की गिरती विधि -व्यवस्था,डॉक्टर को रंगदारी के लिए लगातार धमकी के खिलाफ भाजपा की ओर से आज धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर आयोजित धरना में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी पहुंचे. मरांडी के निशाने पर हेमंत सरकार के साथ-साथ धनबाद का पुलिस प्रशासन भी था. उन्होंने कहा कि झारखंड में जब तक भयमुक्त वातावरण नहीं होगा, तब तक प्रदेश का विकास संभव नहीं है.
धनबाद(DHANBAD)| गुरुवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वाव धान में कांग्रेस भवन रांची में संगठन सशक्तिकरण की जिलावार सभी जिला संयोजक, सभी जिलाध्यक्षों,समन्वयक/सह-समन्वयक एवं सभी जिला सदस्यता प्रभारीगणों की बैठक आयोजित की गई,जिसमें झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ,झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर,झारखंड सरकार के मंत्री बादल पत्रलेख,प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा, शहजादा अनवर एवं धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.
धनबाद(DHANBAD) | प्रिंस खान का तजा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है ,हालांकि इसकी पुष्टि The Newspost नहीं करता. . उसके द्वारा ताजा जारी किए गए वायरल वीडियो में धनबाद के SSP से कहा गया है कि उसके परिवार को नाहक परेशान किया गया तो कश्मीरी सेब बरसा कर तबाही मचा देंगे. वायरल वीडियो में SSP से कहा गया है कि सबका परिवार होता है. मेरे परिवार को बेवजह परेशान किया गया तो जहां तहां कश्मीरी बम गिराऊंगा, निर्दोष लोगों की जानें जाएगी, जिसके लिए सरकार नही जिला प्रशासन जिम्मेवार होगा. उसने यह भी कहा कि कोयला, लोहा, निगम, DRM, जमीन कारोबारी उसके टार्गेट में है. डॉक्टर तो भगवान होता है
धनबाद(DHANBAD) | आंगनबाड़ी पोषण सखी भी आज सड़कों पर उतरी. उन्हें पहली अप्रैल से नौकरी से हटा दिया गया है. एक साल का वेतन भी लंबित है ,आज धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर उनका आक्रोश चरम पर था. महिलाएं आक्रोशित थी, कह रही थी कि घर की दहलीज लांघना महिलाओं के लिए कितना कठिन होता है और एक बार दहलीज पार कर वह नौकरी में आई ,फिर उनकी नौकरी खत्म कर दी गई. अब फिर वापस दहलीज के भीतर नहीं जाएंगी.
धनबाद(DHANBAD) | धनबाद का रणधीर वर्मा चौक आज आंदोलनकारियों से भरा था. धनबाद जिला फेडरेशन ऑफ चेंबर ने बिगड़ती विधि -व्यवस्था, बिजली -पानी के लिए धरना दिया, प्रदर्शन किया और सरकार से मांग की कि व्यवस्था को सुधारा जाए, नहीं तो चेंबर कोई कड़ा निर्णय लेने को बाध्य होगा. धनबाद जिला चेंबर के अध्यक्ष चेतन गोयनका ने कहा कि बिजली, पानी, कानून -व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई है. अभी हाल ही में झरिया के रंजीत साहू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी लेकिन अभी तक अपराधी पकड़ में नहीं आए है.
4+