धनबाद(DHANBAD): धनबाद का रणधीर वर्मा चौक आज आंदोलनकारियों से भरा था. धनबाद जिला फेडरेशन ऑफ चेंबर ने बिगड़ती विधि-व्यवस्था, बिजली-पानी के लिए धरना दिया और प्रदर्शन किया और सरकार से मांग की है कि व्यवस्था को सुधारा जाए. नहीं तो चेंबर कोई कड़ा निर्णय लेने को बाध्य होगा. धनबाद जिला चेंबर के अध्यक्ष चेतन गोयनका ने कहा कि बिजली, पानी, कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई है. अभी हाल ही में झरिया के रंजीत साहू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, लेकिन अभी तक अपराधी पकड़ में नहीं आए हैं.
विधायक राज सिन्हा भी उतरे समर्थन में
उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि 400 यूनिट खपत पर सब्सिडी नहीं देने का जो निर्णय है. उसे भी सरकार वापस ले. इससे लोगों को भारी परेशानी होगी. बाजार शुल्क लगाने के निर्णय को भी गलत बताया. वहीं धरना को नैतिक समर्थन देने पहुंचे विधायक राज सिन्हा ने कहा कि चेंबर के आंदोलन का समर्थन करते है. उन्हें जानकारी है कि 80% लोगों को धमकी भरे कॉल आ रहे हैं और उनसे पैसा वसूला जा रहा है. हम मांग करते हैं कि व्यवस्था ऐसी हो कि जनता बेखौफ होकर सड़क पर चले, कारोबार, धंधा-व्यवसाय करें और अपराधी छुपने को विवश हो.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह के साथ प्रकाश, धनबाद
4+