जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप : 20 से 22 मई तक खेलगांव में दिखेगा टैलेंट
.jpeg)
.jpeg)
टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बैडमिंटन बढ़ियां खेलते हैं और आपकी उम्र 11 से 19 साल के बीच है तो आपके लिए अपना टैलेंट दिखाने का एक बेहतरीन मौके है. 20 से 22 मई तक खेलगांव के ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में रांची जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है.
बैडमिंटन संघ के एनके डे ने मीडिया को बताया कि इसमें लड़के और लड़कियों के सिंगल्स और डबल्स इवेंट होंगे. इसमें 11, 13,15,17 और 19 साल की आय़ु वर्ग के खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं. 11 साल से ऊपर की आयु के खिलाड़ियों के लिये मिक्स्ड डबल्स भी होंगे. जो इस चैंपियनशिप में शरीक होना चाहते हैं उन्हें 17 मई तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके लिए फोन नंबर 9431171069 या 9431594839 पर संपर्क किया जा सकता है.
4+