JPSC update सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित,802 अभ्यर्थी सफल


रांची- झारखंड लोक सेवा आयोग ने सातवीं से लेकर दसवीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इसके साथ ही आयोग ने मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार की तिथि भी घोषित कर दी है.
सिविल सेवा में 802 अभ्यर्थी उतीर्ण
झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित इस सिविल सेवा परीक्षा में कुल 802 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. आयोग के अनुसार 9 मई से लेकर 16 मई तक साक्षात्कार का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. सफल अभ्यर्थियों के क्रमांक के हिसाब से साक्षात्कार की तिथि तय की गई है.
साक्षात्कार देने वाले अभ्यर्थियों को सदर अस्पताल रांची में मेडिकल टेस्ट देना होगा आयोग ने मुख्य परीक्षा का रिजल्ट रिकॉर्ड समय में जारी किया है.
4+