कंप्यूटर के की-बोर्ड पर फट-फट उंगलियां चलाएंगे बाल बंदी, करेंगे स्मार्ट क्लास


धनबाद (DHANBAD) : बच्चे देश के भविष्य हैं और इन्हें सजाना ,संवारना और इनका नैतिक उत्थान की जिम्मेवारी हर नागरिक की है. इसी उद्देश्य से आज धनबाद बाल सुधार गृह में बच्चों के बीच शैक्षणिक पाठ्यक्रम की पुस्तकें एवं नैतिक उत्थान की पुस्तकें वितरित की गई. इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश निताशा बारला ने कहा कि 19 फरवरी 2022 को झारखंड उच्च न्यायालय के जस्टिस डॉक्टर एस एन पाठक ने बाल सुधार गृह का निरीक्षण किया था. बच्चों के नैतिक और शैक्षणिक उत्थान के लिए ,उन्हें शिक्षित बनाने के लिए शैक्षणिक पाठ्यक्रम पर आधारित पुस्तक वितरित करने का आदेश दिया था. इसी आदेश के आलोक में गुरुवार को 54 बंदियों के बीच पुस्तकों का वितरण किया गया.
न्यायाधीश ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से जल्द ही बच्चों को कंप्यूटर की भी ट्रेनिंग दी जाएगी.कंप्यूटर के माध्यम से भी उन्हें स्मार्ट क्लास कराया जाएगा. इस मौके पर बाल सुधार गृह के एक दंडाधिकारी मनोज कुमार इंदवार, उपाधीक्षक, संतोष कुमार प्रसाद, सीडीपीओ साधना कुमारी, बोर्ड के सदस्य राकेश चौबे, पूनम कुमारी डालसा के रिटेनर अधिवक्ता अजय कुमार भट्ट डालसा सहायक सौरभ सरकार ,अरुण कुमार, संतोष कुमार ,संजय सिन्हा, अनुराग पांडे, राज गोपाल ,पैरा लीगल वालंटियर राजेश सिंह ,गीता कुमारी, चंदन कुमार उपस्थित थे.
4+