कोयलांचल मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए कोयलांचल के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें गुरुवार दिनांक 28 अप्रैल कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं
फोरलेन सड़क के लिए 300.46 करोड़ स्वीकृत : केंद्र सरकार ने टुंडी के पोखरिया मोड़ से गोविंदपुर तक 15.5 किलोमीटर सड़क को फोरलेन बनाने के लिए 300.46करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है. इस राशि से टू लेन सड़क का चौड़ीकरण होगा. पुनर्निर्माण सहित सर्विस रोड भी बनाए जाएंगे. पोखरिया के पास एक फ्लाईओवर का निर्माण होगा. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. राष्ट्रीय राजमार्ग व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को जानकारी दी है. (प्रभात खबर)
अवैध खनन में कपासरा की जिस खदान में हुई थी कई लोगों की मौत, वहां फिर लूटा जा रहा है कोयला : धनबाद जिला के निरसा थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर कपसरा एवं चिरकुंडा थाना क्षेत्र के डुमरी जोड़ में अवैध कोयला खनन के कारण हुई धसान में कई लोगों की जान जाने के बाद भी कोयला काटने और तस्करी का कारोबार जारी है. डुमरिजोड हादसे के बाद एक आध दिन तक कोयला चोरी में कुछ कमी जरूर देखी गई लेकिन यह कारोबार एक बार पुनः रफ्तार पकड़ने लगा है. निरसा थाना, मैथन ओपी और गल फर बाड़ी ओपी क्षेत्र में लगभग 1 दर्जन से अधिक स्थानों पर कोयला जमा कर फर्जी कागजात के माध्यम से इसे ट्रकों से बाहर भेजने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है. क्षेत्र से अवैध कोयला यहां पहुंचता है. (प्रभात खबर)
गैंगस्टर फहीम के बेटे इकबाल व भांजे प्रिंस के बीच जुबानी जंग : गैंगस्टर फहीम खान के पुत्र जेल में बंद इकबाल खान व भाजा प्रिंस खान के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. दोनों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है ,जो तेजी से वायरल हो रहा है. एक ओर खुद को छोटे सरकार बताने वाला प्रिंस खान छिपकर फहीम और उसके पूरे परिवार के खिलाफ बोल रहा है, वही इकबाल खान ने प्रिंस खान पर पलटवार किया है. बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इकबाल खान कहता है प्रिंस खान हिंदुस्तानी नहीं, आतंकवादी है. (प्रभात खबर)
गर्मी का टूटा रिकॉर्ड ,पारा 45 डिग्री : बुधवार को इस सीजन का गर्मी के सभी रिकॉर्ड टूट गए. राज्य में सबसे अधिक तापमान धनबाद का रहा. शहर का अधिकतम तापमान 45 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा.यह इस सीजन का सबसे गर्म दिन है. गुरुवार को भी शहर का तापमान 45 डिग्री अधिकतम रहने और लू चलने का अनुमान है, वहीं शुक्रवार को भी 41 डिग्री तापमान रह सकता है. इसलिए अगले 2 दिन झुलसा देने वाली गर्मी के लिए तैयार रहें. (हिंदुस्तान)
अमन, सागर समेत 6 आरोपियों ने भी मांगी अग्रिम सवालों की सूची : पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के आरोप में जेल में बंद अमन सिंह एवं सागर सिंह समेत छह आरोपियों ने भी अदालत से प्रस्तावित सवालों की सूची अग्रिम रूप से मांगी है. एमपी एमएलए के लिए गठित विशेष अदालत में बुधवार को अमन सिंह, सागर सिंह, संजय सिंह, कुर्बान अली, विनोद सिंह ,धनजी सिंह की ओर से भी आवेदन दाखिल कर प्रश्नों की सूची मांगी गई है. (हिंदुस्तान)
बाइक में पेट्रोल डलवाने के बाद पंप पर ही लगी आग, मची भगदड़ : जामाडोबा भौरा मार्ग स्थित जामाडोबा पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने के बाद अचानक बाइक में आग लग गई ,जिससे पेट्रोल पंप पर भगदड़ मच गई .बाद में काफी मुश्किल के बाद आग पर काबू पाया गया. इससे बड़ा हादसा होते-होते बच गया .घटना बुधवार दोपहर की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगते ही बाइक सवार बाइक छोड़कर भाग गया. कार्यरत कर्मियों में भगदड़ मच गई ,जल रही बाइक को देखकर पेट्रोल पंप के आसपास के घर के लोग भी दहशत में आ गए. (हिंदुस्तान)
देश में पहली बार हावड़ा से दिल्ली के बीच सौर ऊर्जा से चलेंगी ट्रेन, धनबाद डिवीजन में 17 जगह सोलर प्लांट लगाएगी रेलवे : पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद रेल मंडल अंतर्गत ग्रैंड कार्ड रेलखंड पर प्रधानखानता से बंधुआ तक 200 किलोमीटर के बीच रेल लाइन के किनारे खाली पड़ी 17 जगहों पर सोलर एनर्जी उत्सर्जन के लिए रेलवे प्लांट स्थापित करेगी. इस रूट पर चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों का परिचालन सोलर पावर से किया जाएगा .सोलर प्लांट स्थापित करने का काम पूर्व में आरई एम सी एल कंपनी को दिया गया है लेकिन जमीन हस्तांतरण में आ रही कानूनी अड़चनों के कारण रेलवे रूट्स की समीक्षा करने का संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है. रेलवे बोर्ड का पत्र धनबाद डीआरएम को सोमवार को प्राप्त हुआ है. (दैनिक भास्कर)
4+