गुमला(GUMLA): जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा अपने आजीविका को बेहतर करने के लिए किए जा रहे कार्यों का अवलोकन करने के लिए राज्य स्तर के कई पदाधिकारियों ने गुमला जिला के विभिन्न इलाकों का दौरा किया. इस दौरान सचिव स्तर के पदाधिकारी राहुल शर्मा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर महिलाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली. साथ ही साथ महिलाओं को कई तरह की सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी. सचिव राहुल शर्मा ने बताया कि आज सरकार के द्वारा कई ऐसी योजनाएं चलाई जा रही है. इसके माध्यम से महिलाएं स्वावलंबी हो सकती है. साथ ही साथ अपने परिवार की आर्थिक विकास को लेकर काफी महत्वपूर्ण योगदान कर सकती हैं. इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने भी अपने द्वारा किए जा रहे कार्यो के कारण हो रहे आर्थिक उन्नति की जानकारी दी.
पहले से महिलाओं के जीवन में हुआ है काफी सुधार
महिलाओं ने बताया कि कल तक उनका जीवन काफी कठिनाई में बीत रहा था, लेकिन अभी वर्तमान में सरकार के द्वारा मिलने वाले सहयोग और प्रशासन की ओर से दी जा रही सुविधाओं के कारण उनके जीवन में मूलभूत परिवर्तन हुआ है. जिले के उपायुक्त सुशांत गौरव ने भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के द्वारा उत्पादित सामानों का मांग जैसे ही बाजार में बढ़ने लगेगा. उसके साथ ही उन सामानों की कीमत भी ज्यादा मिलने लगेगी. इससे अधिक से अधिक महिलाओं को आर्थिक लाभ मिल सकेगा. डीसी सुशांत गौरव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा बनाई जा रही कई सामानों की कीमत आज बाजार में अच्छी मिल रही है. इसका सीधा फायदा ग्रामीणों के आर्थिक विकास में देखने को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से भी कई योजनाओं के माध्यम से ग्रामीणों को जोड़कर इस दिशा में आगे लाने की भरपूर कोशिश की जा रही है.
वहीं जिले के पूर्व उपायुक्त जो वर्तमान में राज्य सरकार में सचिव के पद पर हैं उन्होंने कहा कि जब वह जिले के उपायुक्त थे. तो उन्होंने भी जिले में महिलाओं के सम्मान को लेकर काफी योजनाओं पर काम किया था. उस समय के बाद आज का समय है, इस दौरान महिलाओं ने काफी विकास किया है जो कि साफ देखने को मिल रहा है. लेकिन, इस विकास की गति को तेज करने की आवश्यकता है. तभी जाकर उन्हें आर्थिक रूप से अधिक से अधिक लाभ हो पाएगा.
रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह, गुमला
4+