गृहमंत्री के दौरे से पहले प्रशासन ने वीर कुंवर सिंह की पौत्र बधू घर में ही किया नजरबंद


पटना ( PATNA) - वीर कुंवर सिंह जी की ही पौत्र बधू को गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले पुलिस-प्रशासन ने उनके घर में नज़रबंद कर दिया.
उन्हें कुंवर सिंह जी के मूर्ति पर माल्यार्पण तक नहीं करने दिया गया, बिहार पुलिस ने कुंवर सिंह जी के प्रपौत्र की हत्या कर दी, जिसका अब तक न्याय नहीं हुआ है. वो कह रही है हमारे दादा वीर कुंवर सिंह जाति विशेष नहीं बल्कि राष्ट्र के थे. उन्हें एक जाति तक सीमित करने की साज़िश है. इससे ज्यादा दुर्भाग्य क्या होगा इस देश के इतिहास का, पौत्र बधू अमित शाह जी ये बिहार है और बिहार के ऐतिहासिक पुरुषो के साथ आपका खिलवाड़ बहुत महंगा पड़ेगा.
4+