जीटी रोड में टैंकर और ट्रक में टक्कर, घंटों फंसा रहा टैंकर चालक


धनबाद(DHANBAD) - तोपचांची के बड़ा गुरुद्वारा के समीप हुई सड़क दुर्घटना में टैंकर ने खड़े ट्रक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैंकर का अगला हिस्सा ट्रक पर चढ़ गया. और टैंकर चालक घंटों ट्रक मे फंसा रहा. ग्रामीणों ने चालक को निकालने की कोशिश की लेकिन निकालने में विफल रहे. स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई, स्थानीय पुलिस ने गैस कटर से काटकर चालक को बाहर निकला. चालक को धनबाद इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. बता दें कि तोपचांची में आए दिन सड़क दुर्घटनाए होती रहती है. कुछ दिन पूर्व एक टैंकर ने एक कार को अपनी चपेट में ले लिया था, जिसमें कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी.
4+