गिरिडीह : ओवरटेक के चक्कर में गई एक की जान, दो की हालत नाजुक


गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह डुमरी मुख्य पथ स्थित कुम्हरलालो मोड़ के पास सड़क हादसे में एक महिला की मौत घटना स्थल पर हो गई. वहीं दो लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए ग्रामीणों के सहयोग से गिरिडीह सदर भेज दिया गया.
महिला सवार के ऊपर पलट गया टैंपो
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पालगंज निवासी उपेंद्र लाहकार,उसकी मां और उसके बेटी गिरिडीह की ओर टैम्पू से जा रहे थे. टैम्पू गाड़ी संख्या (jh11z 1211)की गति अधिक थी. इस बीच दूसरे टैम्पू को ओवरटेक करने के चक्कर में दूसरे टैम्पू को पीछे से टक्कर मार दिया. इसके कारण सवारी से भरा टैम्पू अनियंत्रित हो गया और टैंपू में सवार महिला के ऊपर ही टैंपू पलट गया. इसके कारण महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी और ग्रामीणों द्वारा आनन फानन में महिला को अस्पताल भेजा गया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. वहीं इस घटना में घायल उपेंद्र लाहकार और उनकी बेटी घायल हो गई. इन दोनों का इलाज सदर में चल रहा है. इधर घटना के बाद टेम्पू. चालक भागने में सफल रहा. कागजी कार्रवाई के बाद टेम्पो को थाने ले गई.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार, गिरिडीह
4+