देवघर (DEOGHAR) : देवघर में शुक्रवार को हुई दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. घटना मोहनपुर थाना के जामुनिया के समीप की है.
6 लोग थे गाड़ी में सवार
तेज गति से देवघर की ओर आ रही एक स्कार्पियो (BR39PA1365) गाड़ी का टायर फट गया और अचानक संतुलन बिगड़ जाने से गाड़ी सड़क से नीचे उतर कर पेड़ से टकरा गई. गाड़ी में एक ही परिवार के 6 लोग सवार थे. गाड़ी साहिबगंज जिला के जिरवाबाड़ी से देवघर आ रही थी. इस दुर्घटना में सपना देवी उम्र 30 वर्ष, मोहित कुमार 12 वर्ष, उपेंद्र और राजा की मौत हो गयी है. जबकि गाड़ी चलाने वाला विक्की कुमार दास और 9 वर्षीय लड़का दर्पण कुमार घायल हो गया है जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
गौरतलब है कि पिछले 5 दिनों में देवघर के मोहनपुर क्षेत्र में दो दो बड़ी घटना घटी है. पहली घटना त्रिकुट रोपवे हादसा में 3 पर्यटक की मौत जबकि दूसरी घटना इस सड़क हादसा में 4 की मौत हुई है.
4+