लोहरदगा में फिर तनाव : एक धार्मिक स्थल पर बजे रहे लाउडस्पीकर को दूसरे संप्रदाय के लोगों ने जबरन कराया बंद


लोहरदगा (LOHARDAGA) : जिले में सांप्रदायिक तनाव का एक और मामला सामने आया है. बुधवार को एक गुट के धार्मिक स्थल पर बज रहे लाउडस्पीकर को दूसरे गुट की तरफ से बंद करा दिया गया. इसके बाद से ही इलाके में तनाव है. पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है. गुरुवार को अरु गांव में शांति समिति की बैठक बुलाई गई है.
रामनवमी के बाद लागू हुई थी धारा 144
बता दें कि 10 अप्रैल 2022 को सदर थाना क्षेत्र के हिरही गांव में रामनवमी शोभा यात्रा पर हुए पथराव और आगजनी की घटना के बाद भड़की सांप्रदायिक हिंसा ने पुलिस-प्रशासन की नींद उड़ायी थी. इसके बाद धारा 144 लागू कर दी गई थी. ऐसे में फिर एक धार्मिक स्थल से जबर्दस्ती लाउडस्पीकर बंद करने की घटना की सूचना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. फिलहाल माहौल पूरी तरह से शांत है.
4+