तीसरी मंजिल की छत पर मोबाइल पर बात में मशगूल थे जवान, गिरने से हुई मौत


चतरा (CHATRA) : छोटी सी चूक कैसे बड़ी कीमत वसूल लेती, इसका नजारा मंगलवार देर रात चतरा में देखने को मिला. यहां SIRB की जवान छत पर से गिरने के कारण दर्दनाक मौत हो गई.
क्या है मामला
एसआईआरबी इको 28 बटालियन के जलवाहक जवान महावीर रामनवमी की ड्यूटी करने खूंटी से चतरा आए थे. मंगलवार देर रात महावीर सदर थाना क्षेत्र के जवाहर नेहरू स्टेडियम के समीप स्थित नवनिर्मित महिला महाविद्यालय की तीसरी मंजिल की छत पर फोन से बात में मशगूल थे. इसी दौरान संतुलन बिगड़ा और महावीर नीचे गिर गए. उनकी दर्दनाक मौत हो गई. महावीर लोहरदगा जिले के डुमरी पाट गांव के रहने वाले थे. घटना की सूचना पाकर मौके पर सदर थाना प्रभारी लव कुमार दलबल के साथ पहुंचे. बटालियन के वरीय अधिकारियों और परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद मजिस्ट्रेट की देखरेख में शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
रिपोर्ट : संतोष कुमार, चतरा
4+