जमशेदपुर मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए जमशेदपुर के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. बुधवार, दिनांक 13 April 2022को जमशेदपुर के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं -
चेसिस की चपेट में आकर बाइसिक्स कर्मचारी की मौत : मंगलवार को टाटा मोटर्स के बाइसिक्स कर्मचारी राजकुमार(45)की टेल्को लेबर ब्यूरो गोलचक्कर के पास चेचिस की चपेट में आकर मौत हो गई.ड्यूटी के बाद वे अपनी स्कूटी से घर लौट रहे थे.पुलिस ने चेचिस को जब्त कर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है.राजकुमार अपने पीछे पत्नी और दो बेटों को छोड़ गए. (प्रभात खबर)
नौकरी दिलाने के नाम पर 52लाख की ठगी, जब रुपये नहीं लौटाए तो कोर्ट में गया पीड़ित : जमशेदपुर के सिदगोड़ा निवासी कुंदन कुमार झा के साथ पं बंगाल में नौकरी दिलाने के नाम पर 52लाख की ठगी की गई है.ठगी के लिए नौकरी का फर्जी लिंक भेजा गया.पीड़ित को ट्रेनिंग के लिए भी भेजा गया.पं बंगाल के असीम मजूमदार, विपुल Roy और सुवान कर्मकार के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया गया. (हिंदुस्तान)
जिले के नए सिविल सर्जन बने डा. जूझार मांझी : जिला आरसीएच पदाधिकारी जूझार मांझी को पूर्वी सिंहभूम जिले के सिविल सर्जन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया..पहले यह प्रभार जिला सर्विलांस पदाधिकारी डा.साहिर Paul को दिया गया था. (उदितवाणी)
पहला खेलो इंडिया महिला राष्ट्रीय तीरंदाजी टूर्नामेंट शुरू : जेआरडी में टाटा स्टील की मेजबानी में पहला खेलो इंडिया महिला राष्ट्रीय तीरंदाजी टूर्नामेंट शुरू हुआ. विजेताओं के बीच 37.5लाख की राशि बांटी जाएगी. 20 राज्यों के 300 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. (चमकता आईना)
लू के थपेड़ों से कोल्हान की सड़कों पर निकलना हुआ दुश्वार : राज्य भर में भीषण गर्मी का प्रकोप है.जमशेदपुर समेत पूरे कोल्हान में लू के थपेड़ों से जनजीवन असामान्य हो चला है. जमशेदपुर में रविवार को आधिकतम 43 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. सोमवार को 42.9डिग्री तापमान था. (न्यू इस्पात मेल)
4+