कोयलांचल ईव्निंग अपडेट्स: पढ़ें धनबाद की दिन भर की टॉप खबरें


धनबाद इवनिंग अपडेट
धनबाद(DHANBAD) | कबाड़ का हाथी के बाद कबाड़ का घोडा. जी हां ,धनबाद क्लब के सामने लुबी सर्कुलर रोड पर आप कबाड़ का विशालकाय हाथी तो देख ही रहे होंगे. यह तो अब सेल्फी पॉइंट बन गया है. अब आप एसएसएलएनटी कॉलेज के पास इसी सड़क पर एक सप्ताह के भीतर कबाड़ का घोड़ा भी देख सकेंगे. घोड़े पर एक महिला सवारी करती दिखेगी, इसके पीछे का उद्देश्य बहुत सुंदर और स्वच्छ है. महिला सशक्तिकरण को दर्शाने के लिए ऐसा सब कुछ किया जा रहा है. यह बनाने वाले है धनबाद के अर्जुन रामपाल,
धनबाद(DHANBAD) | मौसम ने तो ठान ही लिया है कि किसी को चैन से नहीं रहने देंगे, इसमें बिजली विभाग मौसम को पूरा सहयोग कर रहा है. तापमान 41 डिग्री पर पहुंच गया है और शहर में ताबड़तोड़ बिजली कटौती हो रही है. लोगों को न बाहर चैन मिल पा रहा है और ना घर में. जनरेटर फेल कर जा रहे हैं, इनवर्टर बैठ जा रहे हैं लेकिन बिजली विभाग यह मानने को तैयार नहीं है. बिजली विभाग का कहना है कि आमाघाटा को छोड़कर शहर में कहीं बिजली संकट नहीं है. डीबीसी के नखरे भी बढ़ गए है.
धनबाद(DHANBAD) | जोड़ापोखर के शालीमार पुरनाडीह बस्ती के भूली क्वार्टर निवासी पग्गि सिंह हत्याकांड के आरोपी दीपक सेन के आवास पर देर रात अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी ने दरवाजा खुलवाने क़ा प्रयास किया. लेकिन दरवाजा नहीं खुलवा पाए. घटना की खबर मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीन खोखा बरामद किया है. बता दे कि जोड़ापोखर में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. अपराधी बेलगाम हो गए है. अपराधियों के मन में पुलिस का ख़ौफ़ नही है.
धनबाद(DHANBAD) | आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों को सेवा से हटाए जाने के खिलाफ वह आंदोलन पर उतर गए है. आज उन्होंने मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कर्मचारियों का कहना है कि कोविड काल में कर्मियों ने जिले के विभिन्न जगहों पर काम किया, माइक्रोबायोलॉजी एसएनएमएमसीएच, सदर अस्पताल, सेंट्रल अस्पताल, रेलवे स्टेशन में कोविड की जांच की. मोबाइल टीम के साथ अपनी सेवा दी लेकिन उनके इन सारी गतिविधियों को एक झटके में भुला दिया गया.
धनबाद(DHANBAD) | भाजपा झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद दीपक प्रकाश आज चुनाव आचार संहिता के एक मामले में धनबाद कोर्ट में हाजिर हुए. धनबाद के एमपी एमएलए विशेष न्यायालय में उनका सफाई बयान हुआ. कोर्ट परिसर में उनकी मौजूदगी के समय भाजपा नेताओं की अच्छी खासी भीड़ रही. स्थानीय भाजपा नेताओं ने उनकी अगवानी की. न्यायालय ने इस मामले में अगली तिथि निर्धारित की है.
धनबाद(DHANBAD) | पहले फुलबंगला में रेलवे ठेकेदार बबलू सिंह की हत्या होती है. फिर सोमवार की देर रात को जोड़ापोखर के शालीमार में घर पर गोलियों की बौछार की जाती है, फिर बुधवार को दिन-दोपहर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सोना खान के भाई तुफैल अहमद उर्फ पप्पू खान के घर पर भागा में बम फेंका जाता है. पप्पू खान स्क्रैप कारोबारी है. जानकारी के अनुसार, दो बम फेंके गए, जिन में एक फटा और दूसरा नहीं फटा. बम बाजी में घर के लोग बाल-बाल बच गए. घटना दोपहर 3:30 बजे के आसपास की है. पप्पू खान ने बताया कि आद्रा डिवीजन में स्क्रैप का कारोबार वह करते है. मंगलवार दोपहर सूचना मिली कि घर पर दो बम विस्फोट किया गया है
4+