धनबाद कोर्ट में हाज़िर हुए सांसद दीपक प्रकाश, यह है मामला
.jpeg&w=2048&q=75)
.jpeg&w=2048&q=75)
धनबाद (DHANBAD) : भाजपा झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद दीपक प्रकाश मंगलवार को चुनाव आचार संहिता के एक मामले में धनबाद कोर्ट में हाजिर हुए. धनबाद के एमपी एमएलए विशेष न्यायालय में उनका सफाई बयान हुआ. कोर्ट परिसर में उनकी मौजूदगी के समय भाजपा नेताओं की अच्छी खासी भीड़ रही. स्थानीय भाजपा नेताओं ने उनकी अगवानी की. न्यायालय ने इस मामले में अगली तिथि निर्धारित की है.
4+