देवघर (DEOGHAR) : देवघर त्रिकुट पहाड़ रोपवे में ट्रॉलियों में फंसे बांकी यात्रियों को निकलने का रेस्क्यू ऑपरेशन मंगलवार सुबह 6 बजे से फिर शुरू किया गया. रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना, वायुसेना और एनडीआरएफ के जवान तैनात हैं. मंगलवार को अभी तक 11 यात्रियों को सुरक्षित निकालने में सफलता मिली है. कल दिनभर के ऑपरेशन में 32 यात्रियों को सकुशल नीचे उतारा गया था, हालांकि इस क्रम में एक यात्री राकेश मंडल का रेस्क्यू के दौरान हेलीकॉप्टर से नीचे गिर कर मौत हो गई थी.
900 फिट की ऊंचाई पर फंस गए थे 48 यात्री
गौरतलब है कि देवघर के त्रिकुट पहाड़ रोपवे की 12 ट्रॉलियों में तकरीबन 900 फिट की ऊंचाई पर 48 यात्री फंस गए थे. दूसरे दिन सोमवार को भी बचाव कार्य पूरा नहीं हो पाया था. मंगलवार सुबह से ऑपरेशन पुनः शुरू कर दिया गया है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही बांकी यात्रियों का भी सकुशल रेस्क्यू कर लिया जाएगा.
दुआओं के साथ एयरलिफ्ट
सोमवार को रोपवे रेस्क्यू के दौरान दुमका के शिकारीपाड़ा के राकेश मंडल हेलिकॉप्टर तक सुरक्षित पहुंच गए थे. लेकिन दुर्भाग्य ऐसा कि जब सैनिक उन्हें ऊपर खींचने लगे तो उनका हाथ छूट गया और वे 1000 फीट नीचे जा गिरे. उनकी मौत हो गई. इसके बाद से एयरलिफ्ट के दौरान एक पर्यटक की गिरने से मौत के बाद जैसे जैसे पर्यटकों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है, वैसे-वैसे लोगों द्वारा दुआएं मांगी जा रही हैं.
4+