बिजली अधिकारी का नहीं मिला फ़ोन और इधर 10 लाख की संपत्ति हो गई राख


धनबाद(DHANBAD) | गोविंदपुर विलेज रोड निवासी बैजनाथ साधु के दो मंजिला मकान के निचले मंजिल में रविवार की देर रात भीषण आग लग गई. जिससे करीब 10 लाख मूल्य की संपत्ति राख हो गई. जिसमें फ्रिज, एसी, पलंग, दरवाजे, खिड़की आदि शामिल है. मकान मालिक एवं एक बच्चा भी झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जिस समय घटना घाटी , उस समय घर के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे. आग लगने से चीख-पुकार होने लगी, आस-पड़ोस के लोग भी जुट गए, लोगों ने अपने स्तर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के दो दमकल भी पहुंचे एवं आग पर काबू पाया. तब तक पूरा घर जलकर राख हो गया था. सूचना पाकर गोविंदपुर पुलिस भी पहुंची. पुलिस ने आसपास के घरों में खतरा को टालने के लिए बिजली विभाग के कनीय अभियंता से लाइन कटवाने का काफी प्रयास किया, परंतु उनका स्विच ऑफ मिला. जिससे आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, बैजनाथ साधु ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी, जिससे तकरीबन दस लाख रुपए की क्षति हुई है.
4+