जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : चैत्र नवरात्र के दसवें दिन बंगाली समुदाय ने सिंदूर खेला के साथ मां दुर्गा को विदा किया. सुहागिनों ने पान के पत्ते से मां दुर्गा को सिंदूर अर्पित किया. उसके बाद एक दूसरे को सिंदूर लगाया और एक-दूसरे को सौभाग्यवती होने की शुभकामनाएं दी.
भावविभोर हुईं महिलाएं
सोमवार को शहर के पंडाल और मंदिरों में मां की विदाई पर भावुक माहौल है. शक्ति की देवी मां दुर्गा को सिंदूर चढ़ा सुहागिन महिलाओं ने एक-दूसरे को भी सिंदूर लगाया. महिलाएं मां को विदा कर भाव विभोर हो गई. साथ ही मां से यह दुआएं मांगी कि मां जैसे सिंदूर हमने लगाया है ठीक उसी तरह मेरा सुहाग भी ऐसे ही चमकता रहे. सुख समृद्धि धन से घर को भर दें.
4+