जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : झारखंड के कुछ इलाके से अप्रिय घटना के बाद सोमवार को रामनवमी के जुलूस विसर्जन को लेकर जमशेदपुर में पुलिस प्रशासन की विशेष नज़र है. संवेदनशील इलाकों के साथ सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. आईजी, एच आर अखिलेश झा पिछले दो दिन से कमान संभाले हुए हैं.
पहली बार रामनवमी पर इतनी सतर्कता
द न्यूज पोस्ट से खास बातचीत के दौरान अखिलेश झा ने बताया कि जिले के 25 संवेदनशील क्षेत्रों में खास नजर रखी जा रही है. जहां अतिरिक्त बलों की जरूरत है, वहां बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. उसके अलावा सोशल मीडिया पर विशेष नज़र है, जहां किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक कंटेट पर कड़ी कार्रवाई होगी. आईजी अखिलेश झा के साथ ही एसपी एसटीएफ प्रशांत आनंद समेत अन्य अधिकारी भी पहुंचे हैं. संभवतया पिछले कुछ सालों में पहली बार ऐसा है जब इतने वरीय पदाधिकारियों ने रामनवमी पर शहर कैंप किया हो. आज दोपहर 12बजे से लेकर कल सुबह छह बजे तक शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री है. वहीं दोपहर बारह से रात दस बजे तक साकची, गोलमुरी, पुराना कोर्ट समेत स्वर्णरेखा घाट के रास्ते समेत अन्य कई महत्वपूर्ण मार्गों पर सभी वाहनों का परिचालन बाधित रहेगा.
4+