पलामू मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए पलामू के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. शुक्रवार, दिनांक 08 April 2022 को पलामू के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं -
घर में लगी आग, सामान जलकर खाक - हैदरनगर के भाई बिगहा निवासी हरिहर राम के घर में अचानक आग लग गयी. इस घटना में घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया. इससे घर में रखा अनाज, वस्त्र समेत सारा सामान जल कर नष्ट हो गया. वहीं आग बुझाने के क्रम में हरिहर राम झुलस गये. इनका इलाज हैदरनगर पीएचसी में किया गया. सीओ ने अंचल के राजस्व कर्मचारी को हरिहर राम के घर भेज कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. (प्रभात ख़बर)
अनिश्चितकालीन महाधरना आज : मुगलसराय रेल मंडल के बीडी सेक्शन अंतर्गत मोहम्मदगंज कोसी आरा स्टेशन के बीच डाली, भाली व बेगमपुरा गांव के समीप पुरानी समपार फाटक थर्ड रेल लाइन निर्माण से बंद किया जा रहा है. डाली फाटक पर शुक्रवार से ग्रामीण अनिश्चितकालीन महाधरना शुरू करने की तैयारी में हैं. इस बाबत ग्रामीण पवन प्रजापति, उमेश राम, अजीत सिंह, मनीष प्रसाद, संजय कुमार व रामेश्वर प्रसाद शर्मा ने कोसी आरा में चार अप्रैल को ही स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन देकर बताया है कि रेलवे की ओर से तीसरी लाइन बिछाये जाने से कई गांवों के ग्रामीणों का रास्ता बंद हो जायेगा. (प्रभात ख़बर)
महंगी हुई बच्चों की पढ़ाई : अप्रैल माह के पहले सप्ताह में सभी विद्यालयों में नये सत्र का शुभारंभ हो गया है. कोरोना संक्रमण के बाद दो साल के अंतराल में प्राथमिक से लेकर महाविद्यालय की कक्षाएं एक साथ संचालित की जा रही है. इन दो सालों मे बच्चों की पढ़ाई महंगी हो गयी है. किताब, कॉपी व अन्य स्टेशनरी सामानों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि से अभिभावक परेशान हैं. (हिंदुस्तान)
उपद्रव की सूचना पहले प्रशासन को दें : एसडीपीओ – बारियातू : टीओपी कार्यालय परिसर में गुरुवार को श्री रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ सह सीओ प्रतिमा कुमारी संचालन टीओपी प्रभारी कुंदन कुमार ने किया. बैठक में प्रखंड के विभिन्न रामनवमी अखाड़ा समिति के पदधारी गांव के जनप्रतिनिधि समेत कई बुद्धिजीवी उपस्थित थे. (हिंदुस्तान)
प्रचंड गर्मी व आगजनी से लोग परेशान : पलामू में पारा तेजी से चढ़ रहा है. तापमान 43 पार कर गया है. प्रचंड गर्मी से लोग बेहाल हैं, लेकिन परेशानी यहीं पर खत्म नहीं होती. गर्मी बढ़ने के साथ-साथ जिले में आगजनी की घटनाएं भी बढ़ी है. कई लोगों के घर जलकर खाक हो गये, लोग बेघर हो गये हैं और दर-दर की ठोकरें खाने को विवश हैं. कई लोगों ने अपनी बेटियों के हाथ पीले करने के लिए गहने, कपड़े, पैसे वगैरह रखे थे वह सब जलकर नष्ट हो चुका है. दूसरी ओर आग ने किसानों की भी मुश्किलें बढ़ा दी है. (दैनिक जागरण)
रिपोर्ट : अमन प्रताप सिंह, पलामू
4+