चांडिल के बिहार स्पंज आयरन कंपनी वनराज स्टील में ब्लास्ट, सात घायल, एक गंभीर


जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर से सटे सरायकेला के चांडिल में स्थित बिहार स्पंज आयरन कंपनी में गुरुवार की शाम क्लीन की सफाई में अचानक विस्फोट हो गया. जिसमें सात मजदूर घायल हो गए. घायलों को जमशेदपुर के टीएमएच में भर्ती कराया गया है. जहां एक की हालत गंभीर है. प्रबंधन की ओर से आधिकारिक बयान नहीं आया है. घायलों के नाम सुदर्शन मछुआ, जतन, सुरेश, जीतेंद्र लायक, मेघनाद लायक, पूना मानकी और देवशरण सिंह सरदार है.
बंद कंपनी के संचालन का जिम्मा मिला है वनराज स्टील को
सालों से बंद बिहार स्पंज आयरन कंपनी को चलाने का जिम्मा वनराज स्टील को मिला है. कुछ दिनों पहले आंदोलनरत विस्थापितों और कंपनी के कर्मचारियों के बीच मारपीट की घटना के बाद प्रबंधन ने अनिश्चितकाल के लिए कंपनी बंद कर दी. लेकिन उपायुक्त की ओर से सुरक्षा के आश्वासन के बाद इसे फिर खोला गया जिसके बाद सामान्य काम चल रहा था, इसी बीच यह घटना हुई.
रिपोर्ट: अन्नी अमृता, ब्यूरो हेड, जमशेदपुर
4+