धनबाद(DHANBAD): जो मांगते है, वह पूरा होता है और जरूर होता है. यह कहना है धनबाद के छठ व्रतियों का. आज अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए धनबाद के बेकारबांध तालाब(राजेंद्र सरोवर) पर व्रती पहुंचे हुए थे. बता दें कि आस्था के महान पर्व चैती छठ के अवसर पर कोयलांचल के विभिन्न घाटों पर व्रतियों ने एकत्रित होकर अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को श्रद्धा के साथ आज अर्ध्य अर्पित किया. शहर के सभी तालाबों की साफ-सफाई की गई थी. बहुत सारे लोगों ने अपने घरों में ही भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया.
कल सुबह उदीयमान भगवन भाष्कर को अर्ध्य देने के साथ ही यह चार दिवसीय महापर्व संपन्न हो जाएगा. और व्रतियां अपना निर्जला व्रत तोड़ेंगी. गौरतलब है कि देश ही नहीं, विदेशों में छठ की इतनी अधिक महिमा है कि लोग अब केवल झारखंड, बिहार, यूपी के लोग ही व्रत नहीं करते बल्कि विदेशों तक में अब व्रत किया जाने लगा है. आज बेकारबांध तालाब पहुंची एक व्रती ने कहा कि पिछले 24 सालों से वह दोनों छठ लगातार करती आ रही है और अब तक जो भी मांगा है मिलते आया है.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह के साथ प्रकाश महतो ,धनबाद
4+