स्कॉर्पियो की चपेट में आने से मासूम की मौत, दुमका टावर चौक जाम


दुमका(DUMKA): मंगलवार की शाम दुमका नगर थाना के कुरुवा चौक के समीप स्कॉर्पियो की चपेट में एक 7 साल का मासूम आ गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक का नाम आर्यन है. घटना के बाद चालक स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव के साथ दुधानी टावर चौक को जाम कर दिया. लोग चालक की गिरफ्तारी और स्कॉर्पियो जब्त करने की मांग पर डटे हुए हैं. सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी नीतीश कुमार दल बल के साथ टावर चौक पहुंचे. लेकिन लोगों के आक्रोश के सामने समाधान नहीं निकल पाया. सदर अंचलाधिकारी जामुन रविदास भी टावर चौक पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन अभी तक टावर चौक जाम है.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+