पेयजल की समस्या को लेकर बीडीओ ने की बैठक, कंट्रोल रूम गठन करने का दिया निर्देश


लातेहार (LATEHAR): बढ़ती गर्मी और पेयजल की समस्या को लेकर मंगलवार को लातेहार जिला के बरवाडीह के बीडीओ राकेश सहाय ने बैठक की. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने यह बैठक अपने कक्ष में पेयजल स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता महेंद्र राम और अन्य कर्मियों के साथ की.
बैठक में बीडीओ ने दिए निर्देश
बैठक में बीडीओ ने पेयजल स्वच्छता विभाग के अधिकारियों के साथ साथ सभी पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों को 2 दिनों के अंदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत “हर घर चापाकल” का सर्वे करके रिपोर्ट प्रखंड कार्यालय को सौंपने का निर्देश दिया है. साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बीते वर्ष मरम्मत की गई सभी चापाकल की सूची भी पेयजल स्वच्छता विभाग से मंगवा कर उसकी समीक्षा करने का आदेश दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि पेयजल की समस्या से किसी भी प्रखंड वासी को जूझना ना पड़े, इसीलिए जिला प्रशासन और प्रखंड प्रशासन सजग है.
पेयजल की समस्या की कहाँ कर सकते हैं शिकायत
बीडीओ ने कहा कि प्रखंडवासी कभी भी किसी भी पेयजल की समस्या की शिकायत प्रखंड कार्यालय या संबंधित पंचायत के जनप्रतिनिधि से कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि पेयजल की समस्या होने पर प्रखंड के लोग सीधे प्रखंड कार्यालय आकर उनसे मिलकर संवाद कर सकते हैं.
इस दौरान बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अनुज शरण , प्रखंड सहायक सच्चिदानंद , विजय कुमार पप्पू समेत अन्य लोग मौजूद थे.
रिपोर्ट: शशि शेखर, लातेहार/बरवाडीह
4+