कोयलांचल मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए कोयलांचल के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें शनिवार दिनांक 2 अप्रैल को कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार है-
खादी ग्राम उद्योग संघ में ,39 लाख का गबन: गोविंदपुर खादी और ग्राम उद्योग संघ कस्तूरबा गांधी आश्रम ,गोसाई डीह के कार्यालय अधीक्षक सत्येंद्र शर्मा ने गोविंदपुर थाना में उन 39लाख रुपए के गबन की शिकायत की है. श्री शर्मा के आवेदन पर गोविंदपुर इंस्पेक्टर उमेश प्रसाद सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. कांड के अनुसंधानकर्ता सहायक अवर निरीक्षक दीपक कुमार पासवान बनाए गए हैं. श्री शर्मा ने इसकी सूचना खादी ग्रामोद्योग आयोग संघ, धनबाद के सचिव को दी थी. सचिव के निर्देश पर कार्यालय अधीक्षक ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. (प्रभात खबर)
धनबाद शहर में गंभीर बिजली संकट: पारा चढ़ने के साथ धनबाद शहर में भीषण बिजली संकट उत्पन्न हो गया है.रोजाना 12_ 12 घंटे बिजली कटौती हो रही है. जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है कटौती के समय में भी इजाफा होता जा रहा है. लोड बढ़ने से डीवीसी ने अलग-अलग समय में शहर में 4 से 5 घंटे बिजली कटौती शुरू कर दी है .शुक्रवार को डीवीसी ने सुबह से लेकर रात तक अलग-अलग समय में करीब 5 घंटे बिजली कटौती की, वही ओवरलोड की समस्या से बचने के लिए झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने भी रोजाना पांच से 6 घंटे कटौती की (प्रभात खबर)
मातृ सदन, झरिया में नवजात की मौत के बाद हो हंगामा: झरिया धर्मशाला रोड स्थित मातृ सदन में शुक्रवार को नवजात शिशु की मौत होने पर परिजनों ने हंगामा किया. इस दौरान अस्पताल कर्मी कुछ देर के लिए अस्पताल छोड़कर भाग गए. घटना की सूचना पाकर झरिया पुलिस अस्पताल पहुंची. पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. पुलिस ने परिजनों से कहा कि लिखित शिकायत करें ,कार्रवाई की जाएगी. (प्रभात खबर)
ट्रूनेट से जांच बंद ,आरटी पीसीआर पर भी आफत: धनबाद मेडिकल कॉलेज में जांच पर संकट का बादल गहरा गया है. कर्मचारियों की कमी के कारण शुक्रवार से यहां ट्रुनेट जांच बंद कर दी गई है. शव का पोस्टमार्टम भी बिना जांच के हुआ .यहां rt-pcr जांच भी बंद होने के कगार पर है. अधिकारियों की मानें तो शनिवार से rt-pcr जांच भी बंद हो सकती है. माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने कर्मचारियों की कमी का हवाला देते हुए हाथ खड़े कर दिए हैं. (हिंदुस्तान)
अब बैंक में भी जमा हो सकेगा ट्रैफिक चालान: ट्रैफिक चालान भरने के लिए अब ट्रैफिक कार्यालय का झंझट नहीं रहेगा .अब बैंक जाकर सीधे बैंक काउंटर में ट्रैफिक चालान दिखा कर जुर्माने की राशि भर सकेंगे. इसके लिए पहल शुरू कर दी गई है. ट्रैफिक विभाग का इसके लिए एचडीएफसी बैंक से करार हुआ है. जल्दी ही व्यवस्था काम करने लगेगी. इसके लिए युद्ध स्तर पर काम जारी है. (हिंदुस्तान)
आटा, तेल ,घी, गैस के दाम बढ़ने से हर परिवार पर सालाना 7000 बोझ: तेजी से बढ़ती महंगाई हमारे घर का बजट बिगाड़ रही है .खाने पीने की चीज जैसे आटा, चावल ,घी, दूध के साथ रोजमर्रा के सामान जैसे पेट्रोल डीजल रसोई गैस के दाम भी पिछले एक माह में तेजी से बढ़े हैं. सिर्फ इन सामान के ही दाम बढ़ने से सालाना ₹7000 से अधिक का बोझ 4 सदस्यों के एक सामान्य परिवार पर बढ़ जाएगा. यानी हर दिन करीब ₹20 का बोझ पिछले एक माह में हर परिवार पर बढ़ चुका है. फरवरी माह की तुलना में खाद्य तेल के दाम में प्रति लीटर ₹5 का इजाफा हुआ है. चावल प्रति किलो ₹5 महंगा हुआ है. तो पेट्रोल डीजल के दाम में प्रति लीटर ₹7 से अधिक का इजाफा हो चुका है. इनके अलावा बच्चों की पढ़ाई के खर्च में भी सालाना 4000 से लेकर ₹20000 तक का इजाफा हुआ है .800 से अधिक दवाओं के दाम भी बढ़ चुके हैं. (दैनिक भास्कर)
बीसीसीएल हुई कर्ज मुक्त,1800 करोड़ फिक्स डिपाजिट ,2100 करोड़ कर्ज का किया भुगतान: बीसीसीएल को कर्ज से मुक्ति मिल गई है .2100 करोड़ कर्ज का भुगतान करने के साथ कंपनी ने अट्ठारह सौ करोड़ रुपए का बैंकों में फिक्स डिपॉजिट किया है. कंपनी घाटे से उबर चुकी है. अंतिम वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक कंपनी लाभ में आ गई है. प्रॉफिट का आकलन किया जा रहा है. सेबी की गाइडलाइन को देखते हुए प्रॉफिट एंड लॉस की घोषणा बाद में की जाएगी. उक्त बातें बीसीसीएल के सीएमडी ने शुक्रवार को कोयला भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में कही. (दैनिक भास्कर)
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+