पीएचईडी मंत्री ने 20 करोड़ की लागत से 73 योजनाओं का किया शिलान्यास


गढ़वा ( GARWAH) - स्थानीय विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित कन्या मध्य विद्यालय के मैदान में लगभग 20 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 73 योजनाओं का पूजा अर्चना कर, नारियल फोड़कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर शिलान्यास किया.
इन योजनाओं में लगभग सात करोड़, रुपए की लागत से बनने वाला स्टेडियम, छह करोड़, 40 लाख रुपए की लागत से रामासाहु उच्च विद्यालय में एक्सीलेंस ऑफ स्कूल, बालिका उच्च विद्यालय में तीन करोड़, 24 लाख रुपए की लागत से बनने वाले एक्सीलेंस स्कूल सहित विधायक निधि की चार करोड़ तेइस लाख रुपए की लागत से बनने वाली 69 योजनाओं का शिलान्यास किया गया.
विधायक निधि से गढ़वा प्रखंड में 22, मेराल में 17, रंका में 14, चिनियां में पांच, रमकंडा में आठ तथा डंडा में तीन योजनाएं ली गयी हैं
कन्या मध्य विद्यालय के मैदान में बनने वाला फुटबॉल स्टेडियम सर्व सुविधा संपन्न होगा. इसमें गैलरी, पाथवे, पवेलियन बिल्डिंग, खेल संघों का कार्यालय, किचेन, पेंट्री, खिलाड़ियों के रहने की सुविधा, बाउंड्री वाल, पार्किंग, बोरिंग, ट्रिंकलर आदि की व्यवस्था होगी.
इसके रखरखाव के लिए विभिन्न खेल संघों की ओर से कमेटी गठित कर देख-रेख किया जायेगा. रोड साइड में दुकान निर्माण पर भी विचार किया जा रहा है, ताकि वित्त के मामले में यह स्टेडियम पूरी तरह से मजबूत हो. ताकि रखरखाव बेहतर किया जा सके. पूरे ग्राउंड में नेचुरल घास लगाया जायेगा.
स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के तहत रामासाहू उच्च विद्यालय में प्रशासनिक भवन, कॉमन रूम, मेडिकल रूम, स्टाफ रूम, नया शैक्षणिक भवन, सिक्योरिटी रूम, चहारदीवारी, साइकिल शेड, वाटर फिल्टर, परेड पाथवे, शौचालय आदि का निर्माण, पुराने भवनों का जीर्णोद्धार किया जायेगा.
जबकि बालिका उच्च विद्यालय में एकेडमिक बिल्डिंग, टॉयलेट, मेन गेट विद सिक्योरिटी रूम चहारदीवारी, कैंपस डेवलपमेंट, परेड पाथवे, रिचार्ज पिट, वाटर फिल्टर, पुराने भवनों का जीर्णोद्धार आदि कार्य किया जाएगा. जबकि कस्तूरबा विद्यालय का जीर्णोद्धार कार्य प्रक्रियाधीन है.
मौके पर मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए बेहतर कार्य कर रही है. संपूर्ण गढ़वा का समान रूप से विकास किया जा रहा है.
मंत्री ने कहा कि गढ़वा विधानसभा में 73 पंचायत एवं एक नगर परिषद क्षेत्र है. इनके विकास के लिए विधायक निधि की चार करोड़ रुपए काफी कम है. फिर भी संपूर्ण गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में बगैर भेदभाव के एक समान रूप से राशि खर्च कर विकास किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:लाह उत्पादन से जुड़े राज्य के 73 हज़ार किसान, महिला कृषक हो रहीं सशक्त
उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र का प्रत्येक पंचायत का प्रत्येक गांव में प्राथमिकता के आधार पर योजनाएं ली जा रही है. विस क्षेत्र का एक भी गांव विधायक निधि की योजनाओं से वंचित नहीं रहेगा. बारी बारी से सभी गांव में प्रमुखता के आधार पर कार्य किया जाएगा. विधायक निधि से ली गई पुरानी सभी योजनाएं पूर्ण कर ली गई हैं. जबकि सभी नई योजनाओ को आगामी तीन माह के अंदर पूर्ण कर लिया जाएगा.
मंत्री ने कहा कि जब किसी जिले में कोई बड़े राज्य स्तर के मंत्री या केंद्र स्तर के मंत्री आते हैं तो ऐसी स्थिति में लंबी चौड़ी योजनाओं का शिलान्यास किया करते हैं, लेकिन अब ऐसी बात नहीं है. कहा कि अभी तो एक चौथाई शिलान्यास हुआ है. जब राज्य के मुख्यमंत्री आएंगे तो शिलान्यास का शिलापट्ट से पूरा मैदान भरा हुआ नजर आयेगा.
मौके पर जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष नितेश सिंह, मदनी खान, नगर पंचायत अध्यक्ष पिंकी केशरी, डॉ. यासीन अंसारी, जिला परिषद उपाध्यक्ष रेखा चौबे, जिला अध्यक्ष तनवीर आलम, मदनी खान आदि ने भी विचार व्यक्त किए.
रिपोर्ट : जफर मेहबूब, पलामू
4+