अपडेट : टेंपो को सीएनजी में बदलने के लिए चालकों को मिल गए छह महीने


जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन के साथ शिक्षित बेरोज़गार टेंपो चालक संघ की बैठक हुई. जिसमें सीएनजी बदलने के लिए टेंपो चालकों को छह महीना और मोहलत देने का फैसला हुआ. हालांकि संघ के महासचिव श्याम किंकर झा ने एक वर्ष तक का समय मांगा. उन्होंने समस्याएं बताते हुए कहा कि जमशेदपुर शहर में सिर्फ एक सीएनजी फिलिंग स्टेशन है. जिसमें टेंपों चालकों को घंटों कतार में लगना पड़ता है. कम से कम 10 किलोमीटर की दूरी से सीएनजी लाना पड़ता है.कोरोना काल में पहले ही टेंपो चालकों की हालत खस्ताहाल है.सरकारी बैंकों से टेंपो के लिए लोन नहीं दिया जा रहा है. फाईनैंस कराने पर तीन लाख 15 हजार के टेंपो के लिए पांच लाख चुकाना पड़ता है.
2010 से ग्रामीण क्षेत्र के परमिट पर शहर में चल रहे हैं टेंपो
वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने कहा कि उच्च न्यायालय का आदेश टेंपो चालकों को मानना ही पड़ेगा. शहर में डीजल Auto वही चलाएगा जिनको परमिट है. इस पर संघ के महासचिव श्याम किंकर झा ने बताया कि 2010 से ग्रामीण क्षेत्र के परमिट पर टेंपो शहर में चल रहे हैं लेकिन पूर्व में कार्रवाई नहीं हुई. पहले एक्शन लिया जाता तो ग्रामीण के परमिट पर शहर में इतने टेंपो नहीं चलते.
रिपोर्ट: अन्नी अमृता, ब्यूरो हेड, जमशेदपुर
4+