पलामू सांसद हुए इंडोनेशिया के अंतराष्ट्रीय अधिवेशन में शरीक, इन मसलों पर की चर्चा


पलामू (PALAMU) - लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के द्वारा सांसद पलामू विष्णु दयाल राम को अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) के नुसा दुसा, बाली, इंडोनेश्यिा में आयोजित 144वीं अधिवेशन के लिए एक बार फिर नामित किया गया है. अधिवेशन में 20 मार्च 2022 को कोविड-19 महामारी के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी का प्रयोग करने से संबंधित अति महत्वपूर्ण मामले में भारत के पक्ष को रखा. बता दें कि आईपीयू के 144वीं अधिवेशन 20 मार्च से 24 मार्च 2022 तक आयोजित है. इसमें विभिन्न देशों के प्रतिनिधिमंडल भाग ले रहे हैं.
राष्ट्र की रीढ़ है शिक्षा
भारत की ओर से पहले दिन 20 मार्च 2022 को राम ने अपने भाषण के क्रम में शिक्षा के क्षेत्र में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी का प्रयोग करने के विषयों पर कहा कि शिक्षा एक राष्ट्र की रीढ़ है और उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा राष्ट्रीय विकास को बढ़ावा देती है. सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) में न केवल सॉफ्टवेयर अनुप्रयोगों से जुड़े हार्डवेयर उपकरण शामिल हैं. बल्कि डिजिटल सामग्री, इंटरनेट, रेडियो और टेलीविजन जैसे अन्य संचार उपकरण भी शामिल हैं. शिक्षा के क्षेत्र में गति प्राप्त करने के लिए, आईसीटी की भूमिका अहम है.
ये भी हुए शरीक
अधिवेशन में सांसद पलामू विष्णु दयाल राम के अलावे सांसद भर्तृहरि महताब, सांसद सैयद जफर इस्लाम, सांसद डॉ हिना गावित, सांसद पुनमबेन मडाम, सांसद रक्षा खडसे, सहित लगभग 100 देशों के सांसदगण शामिल है. यह अवसर प्रदान करने के लिए माननीय सांसद राम ने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ माननीय अध्यक्ष लोकसभा ओम बिरला जी के प्रति आभार प्रकट किया है.
रिपोर्ट : जफ़र महबूब, पलामू
4+