मातम में बदला त्यौहार का दूसरा दिन, तालाब में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत


दुमका (DUMKA) - जिला के सरैयाहाट प्रखंड के हँसडीहा थानाक्षेत्र के जोंकी बांध तालाब में रविवार को नहाने गए तीन बच्चे पानी में डूब गए. इनमें दो की मौत हो गई. मृतकों की पहचान थानाक्षेत्र के बेहराडीह निवासी मीणा राय के छह वर्षीय पुत्र आशीष कुमार और देवलाल राय के छह वर्षीय पुत्र रोहित राय के रूप में हुई है. जबकि एक आठ वर्षीय सावन कुमार की जान समय पर अस्पताल पहुंच जाने की वजह से बच गई.
बच्चों की शोर पर पहुंचे गोताखोर
जानकारी के अनुसार रविवार को तीनों बच्चे जोंकी बांध तालाब में स्नान करने के लिए गए थे. इसी दौरान पानी की गहराई का पता नहीं चलने की वजह तीनों पानी में डूब गए. इस दौरान तालाब में स्नान करने वाले गांव के अन्य बच्चों ने शोर मचाते हुए गांववालों को इसकी जानकारी दी. गांव के गोताखोरों ने तीनों को गहरे पानी से बाहर निकाल लिया. तीनों बच्चे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट ले जाए गए. यहां दो बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए बाहर ले जाने की सलाह दी गई. लेकिन दुमका ले जाने के क्रम में रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
माहौल गमगीन
बेहराडीह गांव में एक साथ दो बच्चों की मौत की खबर के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया मृतक के परिजनों की चीत्कार से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. मृतक दोनों ही बच्चों की मां बार बार बेसुध हो गई थी. जिस गांव में कुछ घंटे पहले तक होली का उत्सवी माहौल था उस गांव के दो बच्चों की मौत की खबर जिस किसी ने भी सुना वो सन्न रह गए.
होली की छुट्टियां मनाने आया था घर
हादसे में जीवित बचे सावन ने अपनी दास्तान सुनाते हुए, कहा कि वो होली की छुट्टियां मनाने अपने मामा के घर आया था. वहीं हादसें में जीवित बचा सावन कुमार(8) पिता पीताम्बर राय रामगढ़ थानाक्षेत्र के लखनपुर गांव का रहने वाला है और होली की छुटियां मनाने बेहराडीह अपने मामा के घर आया था. हादसें में अपने दो साथियों की मौत की खबर से उसे काफी सदमा लगा है. सावन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हादसें की पूरी कहानी को बताया की कैसे वेलोग पानी की गहराई में चले गए. उसके मामा पंचम राय ने बताया किदो दिन पूर्व ही होली में आया है अगर इस हादसें में उसे कुछ हो जाता तो उनके परिवार पर एक कलंक लग जाता.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
4+