1932 खतियान आधारित स्थानीय नियोजन नीति की मांग को लेकर युवाओं ने की "रन फॉर खतियान"


1932 खतियान आधारित स्थानीय नियोजन नीति की मांग को लेकर युवाओं ने की रन फॉर खतियान
(धनबाद /रांची )खतियान आधारित स्थानीय नीति-निर्माण की मांग को लेकर झारखण्ड भाषा संघर्ष समिति द्वारा बोकारो के बिरसा चौक से रणधीर वर्मा चौक धनबाद के बीच 42 किलोमीटर रन फॉर खतियान की आयोजन किया गया.जिसमे जगह-जगह बाजे-गाजे व परंपरागत सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ लगभग 400 धावक की स्वागत किया गया. बोकारो से लगभग सात बजे सुबह खतियानी युवाओ को पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया वही युवाओ के साथ पूर्व विधायक अमित महतो भी दौड़े और खतियानी युवाओ की हौसलाअफजाई की,कार्यक्रम में मुकेश नागुआर,निमाय महतो,राजेश औझा,राजेश महतो के अलावे स्थानीय युवाओ ने निर्णायक भुमिका निभाई है.
रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्युरो )
4+