दवा कारोबारी ने छत से कूद कर दी जान,कोरोना काल में रेमदेसीविर दवा की कालाबाजारी में आया था नाम


रांची- दवा कारोबारी राकेश रंजन ने छत से कूदकर जान दे दी. अरगोड़ा क्षेत्र के पुनदाग ओल्ड रोड स्थित एक अपार्टमेंट के तीसरे तले से कूदकर राकेश रंजन ने जान दे दी. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार वे पिछले कई महीनों से मानसिक दबाव में चल रहे थे.

राकेश रंजन का नाम कोरोना काल में रेमदेसीविर नामक जीवन रक्षक दवा की कालाबाजारी में आया था.पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. राकेश रंजन की बहन ने कहा कि रेमदेसीविर दवा की कालाबाजारी की जांच को लेकर वह काफी परेशान था.उसने यह दवा अपने रिश्तेदार के लिए मंगवाई थी. रेमदेसीविर की कालाबाजारी की एसआईटी द्वारा जांच चल रही है.
4+