गोड्डा डाकघर में पार्सल से निकला सांप ! मची अफरा-तफरी


गोड्डा ( GODDA) - गोड्डा मुख्य डाकघर गोड्डा में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल बन गया जब डाक की छटनी कर रहे डाक कर्मी ने एक डाक पार्सल को उठाया तो पार्सल के अंदर से एक सांप का बच्चा निकलकर फर्श पर गिरा. पार्सल में से सांप निकला देख डाक घर में भय का माहौल बन गया. दरअसल शनिवार को डाक विभाग ने अपने कार्यालय खुले रखे हैं,तो डाक कर्मियों के लिए ड्यूटी पर आना मजबूरी थी जबकि पूरा शहर होली की खुमारी में रंगा हुआ नजर आ रहा था.
इधर सांप के रंग को देखकर डाक कर्मियाँ ने इसे अजगर का बच्चा समझ कर वन विभाग को सूचना दी गयी. वन विभाग कर्मी ने आकर सांप को देखकर बताया कि ये विषैला सांप नहीं, बल्कि बोड़ी प्रजाति का सांप है जो काटता नही बल्कि फूंफकारता है. मगर सवाल ये उठता है कि आखिर पार्सल में सांप घुसा तो कैसे,और अगर कोई विषैला सांप निकलता तो फिर क्या होता. ये पार्सल छत्तीसगढ़ से गोड्डा इंडियन बैंक ब्रांच के लिये आया हुआ है।
4+