लोहरदगा ( LOHARDAGA) - होली के दिन एक अनूठी परंपरा का निर्वहन लोहरदगा के सेन्हा के बरही गांव के ग्रामीणों के द्वारा किया जाता है, होली के दिन नया दामाद का स्वागत सामूहिक रूप से करने की परंपरा चली आ रही है, लंबे समय से नया दमाद का स्वागत बरही ग्राम के ग्रामवासियों के द्वारा किया जाता है, पिछले एक वर्ष में बरही गांव की जितनी भी बेटियों का विवाह होता है उस नया दामाद को होली के दिन सम्मानित करने का कार्य किया जाता है, लोहरदगा के बरही गांव में भी आज 11 दमाद का स्वागत ग्रामीणों के द्वारा सामूहिक रूप से किया गया, इस मौके पर नया दमाद बने लोगों ने काफी खुशी जाहिर की, इस मौके पर मौजूद अतिथियों ने कहा कि यह अनूठी परंपरा है, हमें हर गांव हर इलाके में इस परंपरा का निर्वहन करना चाहिए, ताकि दामाद को यह पता चले कि कौन-कौन उनके क्या क्या रिश्तेदार लगते है, और गांव के लोग या ग्रामीण उनके किस किस रिश्ते में आते हैं, ऐसे कार्यक्रम से एक सामाजिक समरसता के साथ-साथ बड़े छोटों की पहचान भी होती है, नया दामाद के सम्मान अनूठी और बेहतर परंपरा है, बरही गांव में नया दामाद का स्वागत फूलों की वर्षा के साथ साथ अबीर लगाकर,टोपी पहनाकर और गमछा देकर किया गया.
रिपोर्ट -- गौतम लेनिन, लोहरदगा
लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
4+