देवघर ( DEOGHAR) - बाबा नगरी देवघर में हर्षोल्लास के साथ होली का त्यौहार मनाया जा रहा है. लोग टोली में निकल कर एक दूसरे को रंग-अबीर लगा रहे हैं और गले मिल होली की बधाई दे रहे है. होली की मस्ती का नजारा एसडीपीओ आवास से लेकर एसडीओ,एसपी और डीसी आवास पर भी दिखा. होली के रंगो में डूबे पुलिस पदाधिकारी एवं प्रशासनिक पदाधिकारी ने यहां फाग के गीतों का जमकर आनंद उठाया और एक-दूसरे को होली की बधाई दी. डीसी आवास पर फाग गाने के बीच sdo, एसपी,एसडीपीओ और डीसी झूमते नज़र आए. अधिकारियों का डांस पूरा माहौल को आनंदित बना दिया. इसलिए तो कहते हैं कि होली ऐसा त्यौहार है जहां ऊंच नीच, बड़ा छोटा नहीं देखा जाता, किसी भी समुदाय के लोग हो हर कोई इस त्यौहार के रंग में रंगा दिख जाते हैं. इस बीच होली की बधाई दी और एक दूसरे को गुलाल लगाया. होली के अवसर पर पूरा होलियाना माहौल बाबनगरी में देखने को मिला. डीसी, एसपी ने एकता वाले इस त्यौहार में सभी को बधाई दी.
4+