जमशेदपुर मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए जमशेदपुर के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. सोमवार, दिनांक 14मार्च 2022को जमशेदपुर के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं -
होली और शबे बारात को लेकर शांति समिति की बैठक, पर्व में उपद्रव व अशांति फैलाने वालों की सूचना मिलते ही पहुंचेगी पुलिस : होली और शबे बारात को लेकर शांतिपूर्वक निपटाने के संबंध में आज़ादनगर थाने में शांति समिति की बैठक हुई. थाना प्रभारी और शांति समिति के सदस्यों के बीच उपद्रवियों से निपटने को लेकर रणनीति बनी. (प्रभात खबर )
माईकल John में कोल्हान स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन , कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा-सरकार को खतरा नहीं, कार्यकर्ताओं को मिलेगी बोर्ड निगम में जगह : गिरिडीह चिंतन शिविर में जहां मंत्री बन्ना गुप्ता ने सीधे हेमंत सरकार पर हमला कर दिया था वहीं जमशेदपुर में आयोजित 'संवाद'में कांग्रेसियों ने एक मत में कहा कि सरकार को खतरा नहीं, भाजपा के मंसूबे पूरे नहीं होंगे.कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने दावा किया कि जल्द ही बोर्ड निगमों में कांग्रेसियों को जगह मिलेगी. (प्रभात खबर)
अब ई स्कूटी से गांव जाएंगी सहिया साथी और ए एन एम : सरायकेला के टाउन hall में टाटा स्टील और HSBC बैंक के संयुक्त अभियान के तहत 181सहियाओं/ए एन एम एम के बीच ई स्कूटी का वितरण किया गया...मुख्य अतिथि मंत्री चंपाई सोरेन और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. (हिंदुस्तान)
एम्स में बन रहा आई Drop, मोतियाबिंद की नहीं करनी होगी सर्ज़री : झारखंड ओप्थोल्मोलौजिकल सोसायटी के दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन का गोलमुरी क्लब में उद्घाटन हुआ.सम्मेलन में आए दिल्ली एम्स के डा. ललित वर्मा ने कहा कि जल्द ही एक आई Drop आनेवारा हो जिससे बिना operation मोतियाबिंद ठीक हो जाएगा.इसे तैयार करने में एम्स की टीम लगी हुई है. (हिंदुस्तान)
आर आईटी जागृति मैदान में विजय दिवस सह होली मिलन समारोह का आयोजन, बोले मंत्री चंपाई सोरेन--चार माह में बदलेगी मैदान की तस्वीर : आर आईटी जागृति मैदान में आयोजित होली मिलन समारोह में मंत्री चंपाई सोरेन ने ऐलान किया कि जागृति मैदान की सूरत चार माह में बदल जाएगी. यहां खेल मैदानों की कमी है.मैदान को बचाने के लिए अभियान चला रहे युवाओं की मंत्री ने प्रशंसा की.उन्होंने आश्वस्त किया कि यह मैदान लोगों का बना रहेगा. (हिंदुस्तान)
4+