झारखंड मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए रांची के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. मंगलवार, दिनांक 8 मार्च को रांची के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं -
सातवीं जेपीएससी की मुख्य परीक्षा पर रोक लगाने से हाईकोर्ट ने किया इंकार : झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस डॉ एसएन पाठक की अदालत में सोमवार को सातवीं जेपीएससी की मुख्य परीक्षा पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान अदालत ने मुख्य परीक्षा पर रोक लगाने से इंकार करते हुए हस्तक्षेप याचिका खारिज कर दी. (दैनिक जागरण)
ओबीसी आरक्षण बढ़ाने पर अध्ययन कर लेंगे निर्णय - हेमंत : ओबीसी का आरक्षण बढ़ाए जाने की विपक्ष की मांग पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रविधानों का अध्ययन कर विधिपूर्वक निर्णय लेने का भरोसा सदन को दिलाया. (दैनिक जागरण)
पुलिस में भर्ती के लिए दौड़ लगाने निकली छात्रा की हत्या : पुलिस में भर्ती के लिए सोमवार की सुबह दौड़ लगाने निकली बिरसा कॉलेज, खूंटी की पार्ट वन की छात्रा शंति भेंगरा की हत्या कर दी गई. खूंटी के एसडीओ तालाब रोड से उसका शव बरामद किया गया. (दैनिक जागरण)
रात में गुमला एसपी व डीएसपी में नोक-झोंक, सुबह में सुलह : गुमला एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब और मुख्यालय डीएसपी प्राणरंजन रविवार को लॉ एंड ऑर्डर की बात पर उलझ गए. गुस्साए डीएसपी ने एसपी आवास पर रविवार की रात में हंगामा किया. हालांकि सोमवार की सुबह उन्होंने ऐसी किसी भी घटना के होने से इंकार कर दिया. (प्रभात खबर)
जेल आईजी की अनुशंसा पर गिरिडीह से गिरफ्तार जेल सुप्रीटेंडेंट होंगे निलंबित : तुपुदाना ओपी क्षेत्र में 13 साल की नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न मामले में जेल भेजे गए केंद्रीय कारा गिरिडीह के काराधीक्षक राजमोहन राजन के खिलाफ सोमवार को जेल आईजी मनोज कुमार ने निलंबन की अनुशंसा कर दी है. (दैनिक भास्कर)
4+