जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): शहर में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं के बीच जमशेदपुर पुलिस का नशेड़ियों और अड्डेबाजों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. सोमवार को एक बार फिर से जिले के एसएसपी के नेतृत्व में कदमा इलाके में छापेमारी की गई. जहां से पुलिस ने आधा दर्जन नशेड़ियों को हिरासत में लिया और करीब एक दर्जन गाड़ियां जब्त की है. सभी को पुलिस थाने ले गयी है. जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ एम तमिलवानन ने बताया कि जमशेदपुर पुलिस लगातार पिछले एक महीने से यह अभियान चला रही है.
नशे की लत में युवा दे रहे आपराधिक घटनाओं को अंजाम : एसएसपी
उन्होंने बताया कि अक्सर नशे और जुआ की लत में आए दिन युवा शहर में अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसको लेकर पिछले 1 महीने से शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अड्डेबाजों और नशेड़ियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, ताकि अपराध पर नकेल कसी जा सके. उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आए युवकों को पूछताछ के लिए थाना ले जाया गया है. आगे भी यह अभियान जारी रहेगा. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में नशीले पदार्थों को भी जब्त किया है. पुलिस के इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+