झारखंड मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए रांची के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. रविवार, दिनांक 6 मार्च को रांची के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –
भोजपुरी, मगही, अंगिका व मैथिली मंच की ओर से झारखंड बंद आज : भाषा विवाद को लेकर अखिल भारतीय भोजपुरी, मगही, अंगिका व मैथिली मंच का झारखंड बंद छह मार्च को है. रांची जिला में तैनात रहेंगे 4000 पुलिस के जवान, जगह-जगह होगी चेकिंग. (प्रभात खबर)
इस साल अप्रैल से सितंबर तक कई नियुक्ति परीक्षाएं लेगा जेएसएससी : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की ओर से वर्ष 2022 में होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं से संबंधित कैलेंडर को संशोधित किया गया है. (प्रभात खबर)
पारा शिक्षकों को मिला बढ़ा हुआ मानदेय, अधिकतम 22500 रुपए का भुगतान : राज्य के पारा शिक्षकों को मानदेय वृद्धि के अनुरुप राशि का भुगतान शुरू हो गया है. शनिवार को शिक्षकों को जनवरी के मानदेय का भुगतान कर दिया गया है. (प्रभात खबर)
रांची में अप्रैल से निजी स्कूलों का बस किराया दस प्रतिशत बढ़ेगा : दो साल बाद रांची के निजी स्कूलों में नए सत्र में सभी कक्षाएं ऑफलाइन चलेंगी. निजी स्कूल बस किराए में दस प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगा. यह फैसला सीबीएसई संगठन सहोदया की बैठक में 43 प्रिंसिपल ने मिल कर लिया. (दैनिक भास्कर)
भेल के एजीएम रांची के होटल के कमरे में मृत मिले : मेन रोड स्थित कैपिटोल हिल होटल के कम नंबर 209 में शनिवार को भारत हेवी इलेक्टिकल्स के एजीएम मनोज कुमार सिंह मृत पाए गए. सहकर्मियों को अदेंशा हार्ट अटैक से हुई होगी मौत. (दैनिक भास्कर)
टाटा स्टील झारखंड लिटरेरी मीट में जुटे साहित्यकार : रांची के आड्रे हाउस परिसर में दो दिवसीय टाटा स्टील झारखंड लिटरेरी मीट का शुभारंभ शनिवार को हुआ. इसी बहाने यहां लेखक, कवि, क्लासिकल डांसर, संपादक से लेकर स्थानीय साहित्कारों का जुटान हुआ है. (प्रभात खबर)
4+