झारखंड मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए रांची के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में अख़बार नहीं पढ़ पाए हैं, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. मंगलवार, दिनांक 1 मार्च 2022 को रांची के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं -
रांची के बीचोबीच आर्मी कैंप की 200 करोड़ रुपए की जमीन गुपचुप तरीके से बेच दी गई : बरियातू रोड स्थित रामेश्वरम में आर्मी के कब्जे वाली 220 करोड़ की 4.46 एकड़ जमीन गुपचुप तरीके से बेच दी गई और सेना को भनक तक नहीं लगी. जनवरी 2019 में जमशेदपुर के जयंत कर्नाड ने 16 लोगों को यह जमीन बेची. रजिस्ट्री के डेढ़ साल बाद सेना को इसकी जानकारी मिली. (दैनिक भास्कर)
स्थानीय नीति पर जल्द निर्णय लेगी सरकार : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि स्थानीय नीति पर सरकार जल्द निर्णय लेगी. सरकार राज्य के मूलवासी, स्थानीय, आदिवासी के प्रति गंभीर है. (हिंदुस्तान)
गोड्डा में बंधन बैंक से दिनदहाड़े 16 लाख लूटे : गोड्डा जिले के महागामा थाना क्षेत्र के मोहनपुर में सोमवार को चार नकाबपोश अपराधियों ने बंधक बैंक के कर्मचारियों को बंधक बना कर 16 लाख रुपए लूट लिए. (प्रभात ख़बर)
शराबबंदी व पुरानी पेंशन पर अभी विचार नहीं : झारखंड में पूर्ण शराबबंदी और पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के संदर्भ में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकार के पक्ष को सोमवार को विधानसभा में रखा. मुख्यमंत्री प्रश्नकाल में उन्होंने स्पष्ट कहा कि शराबबंदी और पुरानी पेंशन योजना लागू करने की फिलहाल सरकार का कोई विचार नहीं. (दैनिक जागरण)
आस्ट्रेलिया व्यक्ति से क्रिप्टो करंसी के नाम पर 82 लाख रुपए की ठगी : झारखंड में साइबर ठगी के बाद अब क्रिप्टाकरंसी के नाम पर ठगी का धंधा भी जोरों पर है. देवघर में रहने वाले भारतीय मूल के शाजी जान से क्रिप्टो करंसी के नाम पर 82 लाख रुपए की ठगी कर ली. (दैनिक भास्कर)
4+