अंचल कार्यालय का डीसी ने किया निरिक्षण , कहा -सात दिनों के भीतर अतिक्रमणकारियों की सूची देने का दिया निर्देश


धनबाद(DHANBAD) - सोमवार को उपायुक्त संदीप सिंह ने बाघमारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय तथा बाघमारा सीएचसी का निरीक्षण किया. प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के दौरान रेकॉर्ड रूम का निरीक्षण तथा कैशबुक, कंप्लेन रजिस्टर, शिकायतों की पावती, लागत निर्गत रजिस्टर, धान अधिप्राप्ति, पशु पालन, पेयजल आपूर्ति की स्थिति, अवैध माइनिंग, छात्रवृत्ति, कृषक मित्र, जनसेवक, धान अधिप्राप्ति सेंटर, सरेंडर किए गए अयोग्य राशन कार्ड, राशन उठाव की स्थिति, रोजगार सेवक, तेलमच्चो व बहियारडीह पेयजल योजना, प्रदानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की.
सूचि देने का डीसी ने दिया आदेश
अंचल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान अंचल के सभी हल्का कर्मचारियों तथा सर्किल इंस्पेक्टर को 7 दिन के भीतर सरकारी जमीन का अतिक्रमण करने वालों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही भू-अर्जन से संबंधित लंबित मुआवजे की शिकायतें, लंबित प्रमाण पत्र, शिकायत रजिस्टर, लंबित दाखिल खारिज, अस्वीकृत दाखिल खारिज, ऑनलाइन म्यूटेशन की समीक्षा की. निरीक्षण के क्रम में बाघमारा प्रखंड प्रमुख मीनाक्षी रानी गुड़िया ने पेयजल की समस्या से उपायुक्त को अवगत कराया. उन्होंने कहा बीसीसीएल के पिट वाटर को फिल्टर कर पीने योग्य बनाने से बाघमारा प्रखंड की बड़ी आबादी लाभान्वित होगी, वहीं सिनीडीह मिडिल स्कूल के पास एनएचएआई के अधूरे काम के कारण प्रतिदिन हो रही दुर्घटना से उपायुक्त को अवगत कराया और इसका समाधान करने का निवेदन किया.प्रखंड व अंचल कार्यालय के निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने बाघमारा सीएससी भी गए.उपायुक्त संदीप सिंह के साथ डीडीसी शशि प्रकाश सिंह, डीसीएलआर सतीश चंद्रा, बीडीओ बाघमारा सुनील कुमार प्रजापति, सीओ कमल किशोर सिंह, एमओआईसी डॉ मनीष कुमार, बाघमारा प्रखंड प्रमुख मीनाक्षी रानी गुड़िया व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
रिपोर्ट :अभिषेक कुमार सिंह ,ब्यूरो हेड ,धनबाद
4+