- News Update
देवघर (DEOGHAR) - रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के कारण झारखंड के कई स्टूडेंट्स यूक्रेन में फंसे हैं. इसमें देवघर नगर थाना क्षेत्र के शैलबाला रोड निवासी राज किशोर यादव की बेटी ब्यूटी कुमारी भी शामिल है. राज किशोर यादव उर्फ पप्पू यादव बिहार के कटोरिया से पूर्व विधायक रह चुके हैं. इनकी 18 वर्षीया बेटी ब्यूटी कुमारी यूक्रेन के एक मेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा है. अभी हाल ही कुछ महीने पहले वो यूक्रेन गई थी. यूक्रेन के बोगोमोल्ट्स नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है.
बॉर्डर से लगभग 600 किलोमीटर दूर है ब्यूटी
युद्ध के बीच ब्यूटी कुमारी के अपने परिजन और सरकार से वतन वापसी की मार्मिक अपील की है. फिलहाल ब्यूटी कॉलेज के होस्टल नंबर 7 में रह रही है. उसने अपने पिता को फोन पर बताया कि वहां जब साईरन बजता है तो वो और उसके दर्जनों साथी अंडर ग्राउंड बंकर में चले जाते हैं. जब भी मौका मिलता है वो अपने परिवार से बात करके वहां की ताजा हालात से अवगत कराती रहती है. पूर्व विधायक रहे ब्यूटी के पिता सरकार से लगातार अपनी बेटी की वतन वापसी की गुहार लगा रहे हैं. हांलाकि ब्यूटी के परिजन राज्य सरकार और भारत सरकार द्वारा उन बच्चों को वहां से वापस लाए जाने की तमाम कोशिश से संतुष्ट हैं. ब्यूटी के पिता के अनुसार वो बॉर्डर से लगभग 600 किलोमीटर दूर है. अब देखना होगा कि ब्यूटी की वतन वापसी कब होगी. इधर इसके परिजन काफी चिंतित हैं.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
Thenewspost - Jharkhand
4+

