महाशिवरात्रि में विधि-व्यवस्था को लेकर एसपी के निर्देश पर वाहन चेकिंग शुरू


देवघर ( DEOGHAR) - अपराध नियंत्रण के लिए देवघर में पुलिस द्वारा एन्टी क्राइम चेकिंग चलाया जा रहा है. एसपी धनंजय कुमार सिंह के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी की मौजूदगी में अभियान चल रहा है. नगर थाना के विभिन्न स्थानों पर चल रहे अभियान में वाहन सहित वाहन मालिक की तलाशी की जा रही है. एसपी ने सभी थाना प्रभारी को शाम के वक़्त इसी तरह का अभियान चलाने का निर्देश दिया है. देवघर में शिवरात्रि धूम धाम से मनाया जाता है ऐसे में किसी अप्रिय घटना न हो इसलिए पुलिस पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है. देवघर बिहार के जमुई और बांका जिला से सटा होने के कारण यह अपराधियों का सेफ जिला माना जाता है.
4+