बाइक को कार ने पीछे से मारी टक्कर, बाइक सवार दंपति की मौके पर ही मौत


,दुमका ( DUMKA) - देवघर मुख्य मार्ग पर दुमका जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव के समीप कार और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में बाइक चालक और सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना के बाद कुछ देर के लिए दुमका भागलपुर मुख्य मार्ग जाम हो गया. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जाम हटाने के साथ-साथ शव को कब्जे में लिया.
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो किया कार जिसका नम्बर BR 01 FC 7107 है तीव्र गति से जा रही थी. अनियंत्रित कार ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चालक और सवार दूर जा गिरे. टक्कर के बाद कार भी सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी. दोनों वाहन के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद कार चालक और सवार फरार हो गया.
मृतक की पहचान जामा थाना के सरसाबाद निवासी शैलेश मरांडी के रूप में हुई. बाइक सवार महिला उसकी पत्नी बताई जा रही है जो तेजेश्वनी परियोजना में कार्यरत थी.
पुलिस दोनों वाहन और शव को कब्जे में लेकर अनुसंधान में जुट गई है.
4+