केबल लुटेरों ने पंप हाउस पर बोला धावा, हथियार दिखा कर ले गए 4 लाख रुपए का क्वायल और केबल
.jpeg&w=2048&q=75)
.jpeg&w=2048&q=75)
धनबाद (DHANBAD) - सोमवार की रात केवल लुटेरों के दल ने देवियाना मोड़ के पास स्थित बैजना कोलियरी 31 नंबर और सिंहपुर सिम का पानी निकासी के लिए लगाए गए समरसेबल पंप पर धावा बोल दिया और पंप ऑपरेटर मांगू दास और निजी सुरक्षा कर्मी सारस रविदास को बंधक बना लिया. जिसके बाद लगभग 4 लाख रुपए के ट्रांसफार्मर में लगे तांबे और पीतल क्वायल के साथ केबल लूट कर चलते बने. लुटेरों के जाने के बाद पंप ऑपरेटर ने इसकी जानकारी हाजिरी बाबू को दी. उसके बाद ईसीएल का गश्ती दल और निरसा पुलिस की गश्ती दल घटनास्थल पर पहुंची. लेकिन तब तक लुटेरे भागने में सफल रहे. इस संबंध में कोलियरी प्रबंधन द्वारा निरसा थाना में शिकायत दर्ज की गई है.
क्या था घटनाक्रम
पंप ऑपरेटर मांगू दास और निजी सुरक्षाकर्मी सारथ रविदास ने बताया कि देर रात लगभग 1: 45 बजे दोनों पंप चालू कर पंप घर के पास बैठे हुए थे. तभी पीछे से आकर लगभग 20 से 25 की संख्या में केवल लुटेरों ने दोनों पर हमला कर उनको अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद केबल लुटेरे दोनों को पंप हाउस से लगभग 200 मीटर दूर जंगल के पास ले जाकर बैठा दिया. वहीं 5 लुटेरे दोनों को अगल-बगल हथियार लेकर साथ में खड़े रहे. वहीं अन्य लुटेरों ने पंप हाउस के पास लगे ट्रांसफार्मर रूम का ताला तोड़कर केबल और 315 केवीए के ट्रांसफार्मर में लगे क्वायल को लूट लिया. बता दें कि केबल लुटेरों ने ट्रांसफार्मर को पलट कर दीवार को तोड़ते हुए ट्रांसफार्मर में लगे लगभग 75 किलो तांबे और पीतल के क्वायल को लूट लिया. साथ ही खंभे से ट्रांसफार्मर में आए लगभग 40 फीट केबल भी काट लिए. लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद केबल लुटेरे फरार हो गए.
हरवे हथियार से लैस थे लुटेरे
पंप ऑपरेटर ने बताया कि केबल लुटेरों की संख्या 25 के आसपास थी. सभी ने चेहरे को रुमाल और गमछे से ढक रखा था. केबल लुटेरों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच थी. वे आपस में संथाली में बातचीत कर रहे थे. सभी लुटेरों के हाथ में लाठी, डंडा, कुल्हाड़ी, तलवार था. उन लोगों के पास थैला था और वह लोग बोल रहे थे कि इसमें बम है. बैजना कोलियरी के इंजीनियर विकास मीणा ने बताया कि ट्रांसफार्मर से लूट गए क्वायल और केबल की कीमत लगभग 4 लाख रुपए है.
रिपोर्ट : विनोद सिंह, धनबाद
4+